लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 18 जनवरी को ट्रेन को इंदौर से हरी झंडी दिखाएगी।
इंदौर: बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक महामना एक्सप्रेस (वाया रींगस-फुलेरा) इसी महीने शुरू होगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 18 जनवरी को ट्रेन को शाम छह बजे इंदौर से हरी झंडी दिखाएगी। ये ट्रेन रतनगढ़, चूरू, रींगस-फुलेरा होते हुए इंदौर जाएगी। उद्घाटन ट्रेन दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 8 बजे इंदौर पहुंचेगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस महामना एक्सप्रेस राजस्थान में पहली बार चलेगी। फिर यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार दोपहर दो बजे इंदौर से चलकर अगले दिन रविवार सुबह 9.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। उसी दिन दोपहर 1.30 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी।
अभी भी रूट को लेकर पेंच फंसा
इस ट्रेन के फुलेरा होकर जाने को लेकर पेंच फंसा हुआ है। बीकानेर से ये ट्रेन रतनगढ़-चूरू होते हुए रेवाड़ी वाया रींगस से फुलेरा होते हुए रतलाम-इंदौर जाएगी या सीकर-रींगस होते हुए फुलेरा पहुंचेगी। हालांकि सीकर-रींगस ट्रैक पर सीआरएस होने के बाद ट्रेन चलाए जाने को लेकर रेलवे बोर्ड पर लगातार जनप्रतिनिधि दबाव बनाए हुए है। रेलवे अधिकारी सीकर-रींगस ट्रैक को अच्छा बता रहे है। रूट शेड्यूल को लेकर इस ट्रेन के चलने में देरी भी हो सकती है। बीकानेर डीआरएम एके दुबे ने बताया कि इंदौर-बीकानेर वाया फुलेरा चूरू ट्रेन का साप्ताहिक कार्यक्रम अभी तक नहीं मिला है।