होंडा सिटी के नए अवतार से चित्त होंगी मारुति सियाज और हुंडई वरना
नई दिल्ली: होंडा ने अपनी सेडान कार में एक और नया वैरियंट शामिल किया है। मारुति की सियाज और और हुंडई की वेर्ना को टक्कर देने के लिए को होंडा ने नई होंडा सिटी ZX MT का पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12,75,000 रुपए है। नए वर्जन में नए रंगों के साथ रिअर पार्किंग सेंसर भी दिया है।
होंडा के नए जेडएक्स वैरियंट में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा होंडा ने दो नए रंग रेडियंट रेड मैटेलिक और लूनर सिल्वर मैटेलिक लॉन्च किया है। साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डू लैंप्स, एलईडी टेललाइट्स के साथ लाइसेंस प्लेट लैंप्स का फीचर दिया है।
इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर होगा। इसमें 16 इंच के बड़े मशीनकट अलॉय व्हील होंगे। इसके अलावा ऑटो हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक रेन सेंसिग वाइपर्स, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग और 7 इंच टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।
नई होंडा सिटी की लंबाई 4,440 एमएम (मिली मीटर), चौड़ाई 1485 एमएम और ऊंचाई 1695 एमएम है। जबकि इसका व्हीलबेस 2550 एमएम दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम और कर्ब वेट 1085 किग्रा है। इस हौंडा सिटी की टक्कर मारुति सुजुकी सियाज हुंडई वरना और फॉक्वैगन वेंटों से होगी।
होंडा सिटी में 1500 cc का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,600 आरपीएम पर 119 पीएस की पीक पॉवर और 4,600 आरपीएम पर 145 एनएम का टॉर्क दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 182 किमी प्रति घंटा है। जबकि सिटी का 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन आता है, जो 100 पीएस की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क देता है।