पहले चरण में तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलेंगी जबकि एक एक्सप्रेस का विस्तार होगा|
लखनऊ: ऐशबाग से सीतापुर के लिए करीब पौने तीन साल बाद ट्रेन का सफर नौ जनवरी से शुरू हो रहा है। पहले चरण में इस रेल खंड पर तीन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेनों की जो समय सारणी तैयार की है वह लखनऊ जंक्शन से ऐशबाग, डालीगंज, होते हुए सीतापुर तक जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि ऐशबाग की जगह लखनऊ जंक्शन से सीतापुर के बीच पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रोजाना अलग-अलग समय सारणी से ट्रेनें आवागमन करेंगी।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा नौ जनवरी को खैराबाद रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में ऐशबाग सीतापुर रूट पर आमान परिवर्तन रेल खंड का उदघाटन करने के साथ इस रेल खंड पर पहली पैसेंजर ट्रेन को रवाना करेंगे। ट्रेन न. 05063 सीतापुर जं - लखनऊ जं उद्धघाटन पैसेंजर विशेष बुधवार को दोपहर एक बजे चलकर शाम चार बजे लखनऊ पहुंचेगी|
गोरखपुर-सीतापुर वाया गोमतीनगर ट्रेनें चलेंगी:
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गोरखपुर सीतापुर वाया गोमतीनगर के बीच संचालित होने वाली ट्रेनों की समय सारणी तैयार की है। इनमें ट्रेन नंबर 15009 गोरखपुर-सीतापुर एक्सप्रेस रात 10 बजे गोरखपुर से चलकर गोमतीनगर होते हुए लखनऊ जंक्शन तक आएगी। यह ट्रेन सुबह 10:15 बजे सीतापुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 15010 सीतापुर-गोरखपुर एक्सप्रेस सीतापुर से शाम 7:30 बजे चलकर लखनऊ जंक्शन-गोमतीनगर होते हुए गोरखपुर जाएगी। ट्रेन का ठहराव लखनऊ जंक्शन के अलावा ऐशबाग, लखनऊ सिटी, सिधौली में होगा।
ट्रेनों की समयसारिणी