राजधानी एक्सप्रेस मुंबई के सीएसटीएम स्टेशन से दिल्ली के निजामुद्दीन बीच वाया भोपाल चलेगी|
ग्वालियर: रेलवे जल्द ही दिल्ली से मुंबई के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में है| बीते दिनों इसकी घोषणा रेल मंत्री पियूष गोयल भी कर चुके हैं|
यह पहली राजधानी ट्रेन होगी जो मध्य रेलवे जोन से गुजरेगी| लेकिन जिन स्टॉपेज की घोषणा हुई है उसमे ग्वालियर का नाम नहीं लिया था| अभी ग्वालियर से मुंबई के बीच केवल पठानकोट और पंजाब मेल ही रोजाना ट्रेन है| एक झाँसी-बांद्रा के बीच भी ग्वालियर होकर जाती है लेकिन वो साप्ताहिक है| अगर राजधानी का ठहराव ग्वालियर में हो जाये तो ग्वालियर से मुंबई जाने के लिए एक वीआइपी ट्रेन मिल जाएगी|
इस संबध में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री एवं ग्वालियर के सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर और कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर इसका स्टॉपेज ग्वालियर में कराने की मांग की है|
“ग्वालियर से मुंबई के लिए काफी लोग यात्रा करते हैं| हमने राजधनी एक्सप्रेस के स्टॉपेज के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर लिखा है| इस ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर में होना चाहिए|”
प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव, (म.प्र. चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स)