दिल्ली आने वाली ट्रेनों नए स्टेशन से आगमन व प्रस्थान करेंगी

Sun 20-May-2018 9:35 am
यात्रियों को घर से निकलने के पहले यह पता कर लेना उचित होगा कि उनकी ट्रेन किस स्टेशन से रवाना होगी।

नई दिल्ली। देश की राजधानी से चलने वाली नौ जोड़ी ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान स्टेशन बदल दिए जाएंगे। इसलिए यात्रियों को घर से निकलने के पहले यह पता कर लेना उचित होगा कि उनकी ट्रेन किस स्टेशन से रवाना होगी।

ट्रेनों के परिचालन को बेहतर बनाने के लिए रेल प्रशासन ने ये कदम उठाया है।

दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बड़े स्टेशनों से किसी खास दिशा की ट्रेनों का संचालन करने का प्रयास पिछले कई वर्षों से चल रहा है। इससे रेल पटरियों से बोझ कम होगा और ट्रेनों को समय पर चलाने में मदद मिलेगी।

अधिकारियों का कहना है कि पूर्व दिशा की ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से और उत्तर दिशा की ट्रेनें दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने की योजना बनाई गई है। इसी तरह से दक्षिणी दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनें हजरत निजामुद्दीन स्थानांतरित करने की योजना है। इसी कड़ी में नौ जोड़ी ट्रेनों के स्टेशन बदलने का फैसला किया गया है।


  • नई दिल्ली-जबलपुर सुपरफास्ट (12191)-नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन-22 मई-अपराह्न 2.20 बजे

  • जबलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट (12192) - नई दिल्ली - हजरत निजामुद्दीन - 21 मई-पूर्वाहन 11.25 बजे

  • अजमेर-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी (12065)-हजरत निजामुद्दीन- सराय रोहिल्ला-25 मई-पूर्वाहन 11.35 बज

  • अजमेर-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी (12066)-हजरत निजामुद्दीन- सराय रोहिल्ला-25 मई-अपराह्न 4.20 बजे

  • जीटी एक्सप्रेस (12615)- सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-21 मई-सुबह 6.30 बजे

  • जीटी एक्सप्रेस (12616)- सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-23 मई-सायं 6.40 बजे

  • इंदौर-सराय रोहिल्ला इंटरसिटी (12415) -सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-21 मई-सुबह 6.10 बजे

  • सराय रोहिल्ला-इंदौर इंटरसिटी (12416) -सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-22 मई-रात 10 बजे

  • पठानकोट-दिल्ली धौलाधार एक्सप्रेस (14036)-पुरानी दिल्ली-सराय रोहिल्ला-22 मई-सुबह 10.20 बजे

  • दिल्ली-पठानकोट धौलाधार एक्सप्रेस (14035)-पुरानी दिल्ली-सराय रोहिल्ला-23 मई-रात 11 बजे

  • देहरादून-सराय रोहिल्ला मसूरी एक्सप्रेस (14042)-सराय रोहिल्ला-पुरानी दिल्ली-21 मई-सुबह 7.45 बजे

  • सराय रोहिल्ला-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस (14041)-सराय रोहिल्ला-पुरानी दिल्ली-22 मई-रात 10.15 बजे

  • पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस (12815)-नई दिल्ली-आनंद विहार-21 मई- सायं 5.05 बजे

  • नई दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस (12816)-नई दिल्ली-आनंद विहार-23 मई- सुबह 6.30 बजे

  • पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस (12875)-नई दिल्ली-आनंद विहार-22 मई-रात 9.35 बजे

  • नई दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (12876)-नई दिल्ली-आनंद विहार-25 मई-सुबह 6.30 बजे

  • रांची-नई दिल्ली झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12825)- नई दिल्ली-आनंद विहार-21 मई- रात 8.50 बजे

  • नई दिल्ली-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12825)- नई दिल्ली-आनंद विहार-23 मई-सुबह 7.05 बजे

Related Post