पिछले वर्ष कई बार इसे रद्द करना पढ़ता था, लेकिन इस बार केवल ग्वालियर-झाँसी के बीच कैंसिल
नई दिल्ली: कोहरा होने के कारण झाँसी से नई दिल्ली जाने वाली 12279 / 12280 ताज एक्सप्रेस 28 फ़रवरी तक केवल नई दिल्ली-ग्वालियर के बीच चलेगी| झाँसी से ग्वालियर के बीच रद्द रहेगी| पिछले वर्ष कई बार इसे रद्द करना पढ़ता था, लेकिन इस बार केवल ग्वालियर-झाँसी के बीच कैंसिल होगी|
इस कारण पिछले आठ दिन से झांसी जाने वाले यात्री हर रोज परेशान हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यात्री ट्रेन में बैठ तो जाते हैं, लेकिन उनको रेलवे द्वारा यह तक नहीं बताया जाता है कि ट्रेन कहां जाएगी। सोमवार को दोपहर में कई यात्री इसको लेकर परेशान होते रहे कि आखिर ग्वालियर से झांसी कैसे जाएं। यात्री इधर-उधर घूमते रहे, लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।
यात्रिओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी
यात्रियों का रखा जाएगा ख्याल रेलवे ने मौसम को देखते हुए ट्रेन को फरवरी तक ग्वालियर तक ही चलाने का निर्णय लिया है। अगर यात्रियों को परेशानी आ रही है तो मंगलवार से ही ताज आने के बाद अनाउंसमेंट कराया जाएगा। वहीं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि कोई भी यात्री परेशान न हो। उसे दूसरी ट्रेन से झांसी तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल