चम्बल पुल पर शुरू हुआ काम, जमीनों का होने लगा अधिग्रहण, धोलपुर-झाँसी तीसरी लाइन का कार्य चार वर्ष में पूरा होना है|
ग्वालियर/झाँसी: दिल्ली-भोपाल के वाया ग्वालियर-झाँसी चौथी लाइन मंजूर होने के बाद थर्ड एंड फोर्थ लाइन का काम शुरू कर दिया गया है| इसके लिए ग्वालियर में जमीन का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है इससे ग्वालियर-धोलपुर के बीच जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है| धोलपुर – मुरैना के बीच पड़ने वाली चम्बल नदी पर तीसरी लाइन का काम भी शुरू हो गया है|
दतिया और सांक स्टेशन के पास भी जमीन को समतल करने का काम शुरू हो गया है| रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अगले महीने से यहाँ पटरियां (ट्रैक) बिछाने का काम शुरू हो जायेगा| इस ट्रैक पर 197 छोटे और 16 बड़े पुल बनेंगे|
स्टेशन पर बढ़ेंगे दो प्लेटफार्म और बनेगी वाशिंगपिट
वहीँ इस काम के साथ ग्वालियर स्टेशन का नया मास्टर प्लान तैयार किया गया है| मास्टर प्लान में स्टेशन पर तानसेन रोड की तरफ दो नए प्लेटफार्म बनाये जायेंगे| इसके लिए झाँसी मंडल के डीआरएम अशोक कुमार मिश्रा पिछले दिनों दो बार निरिक्षण कर प्लेटफार्म बनाने के लिए योजना बनाने के निर्देश भी दे चुके हैं और साथ ही एक वाशिंग पिट भी जल्दी बनाने के निर्देश दिए हैं| वाशिंग पिट तैयार होते ही ग्वालियर के बेंगलुरु के लिए के नई ट्रेन चलाने की तैयारी है| वहीँ भिंड से भोपाल के लिए भी एक ट्रेन प्रस्तावित है|
लेकिन प्लेटफार्म न. 4 बनी बिल्डिंग को तोड़ने के लिए रेलवे स्टाफ एक मत नहीं हैं| कुछ अधिकारी इमारत को तोड़ने के पक्ष में हैं वहीँ कुछ अधिकारियों का कहना कि रेलवे की बिल्डिंग को नहीं तोड़ा जायेगा| नई लाइन इसे बिना तोड़े भी गुजर सकती हैं| झाँसी मण्डल के अंतर्गत धोलपुर-झाँसी तीसरी लाइन का कार्य चार वर्ष में पूरा होना है|
मनोज कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी, झाँसी मण्डल