2013 में राज्य में 72.07% वोट पड़े थे, राज्य में वोटिंग बढ़ने पर भाजपा को फायदा होता है
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार संपन। चुनाव आयोग आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 75% मतदान हुआ। यह 2013 चुनाव के 72.07% से करीब 3% ज्यादा है। छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद मध्यप्रदेश में पहली बार 2003 में मतदान हुआ था। तब 67.25% वोट पड़े थे।
4000 से ज्यादा मशीन खराब, फिर भी 2.34% ज्यादा वोटिंग मतगणना 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से होगी।
2013 में राज्य में रिकॉर्ड 72.07% वोटिंग हुई। इस चुनाव में भाजपा को 165 और कांग्रेस को 58 सीटों पर जीत मिली।
मध्यप्रदेश में पहली बार 1951 में वोट पड़े थे। 70% से ज्यादा वोटिंग अब तक राज्य में सिर्फ 2 बार 2013 और 2018 में हुई है।
पांच जिलों में महिला वोटरों की ताकत बढ़ी
इंदौर, धार, गुना के कर्मचारियों की मौत, 10-10 लाख का मुआवजा
चुनाव ड्यूटी के दौरान इंदौर में सहायक शिक्षक कैलाशचंद पटेल, गुना के परायां गांव में एसपीओ सोहनलाल बाथम और धार के गंधवानी में आंगनवाड़ी सहायिका मोहिदा बाई की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई। इन सभी के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।