स्टोनिस के आल राउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

Wed 21-Nov-2018 6:09 pm
भारत को अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे लेकिन स्टोनिस ने केवल आठ रन देकर दो विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया ने मैच चार रन जीत लिया|

ब्रिसबेन: ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक हो चले इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने चार रन से अपने नाम किया।

तीन मैचों के सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले ली| अगला मैच शुक्रवार को मेलबोर्न में होगा|

डकवर्थ लुईस के आधार पर कोहली की टीम को 17 ओवर में 174 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में पूरी भारतीय टीम 17 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी।

भारत की तरफ से शिखर धवन ने सर्बाधिक 42 गेंदों पर 76 रन बनाये, इस दौरान धवन ने 10 चौक्के और दो छक्के लगाये| दिनेश कार्तिक ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाये|

भारत को अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे लेकिन स्टोनिस ने केवल आठ रन देकर दो विकेट लिए|

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टोनिस और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए जबकि अन्य गेंदबाज़ों को 1-1 विकेट मिला|

इसके पहले वर्षा बाधित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 24 गेंदों पर 46 रन और क्रिस लिन ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए। दोनों ने ही चार-चार छक्के लगाये|

ऑस्ट्रेलिया 16.1 ओवर्स के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन बना चुका था तभी बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। बाद में मैच 17 ओवर्स का किया गया। महज 5 गेंदें और फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म हुई। मार्केस स्टोनिस 33 रन (19 गेंद) और बेन मैक्टरमॉट 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत संयमित रही। दोनों सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट (7) और कप्तान आरोन फिंच (27) बिना किसी जोखिम के खेल रहे थे। तभी विराट ने विकेट की तलाश में खलील अहमद को गेंद थमाई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने निराश नहीं किया।

भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव को 2 तो बुमराह और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिले। इसके पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया 158-4 (मैक्सवेल 46, कुलदीप 2-24) ने भारत 169-7 (धवन 76, ज़म्पा 2-22) को चार विकेट से हराया

Related Post