स्पीकर, 9 मंत्री, नेता प्रतिपक्ष समेत 1079 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक, सबसे कम 55% मतदान बिलासपुर में
रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 72 सीटों में 76% वोट पड़े। शहरी इलाकों में गांवों की अपेक्षा वोटों का प्रतिशत कम रहा| खासकर राज्य के बड़े शहरों में मतदान का आंकड़ा 70% तक पहुंच पाया, वहीं ग्रामीण इलाके की कई सीटों पर 80% से ज्यादा मतदान हुआ। इसे बेहद चौंकाने वाला माना जा रहा है।
2013 में इन्हीं 72 सीटों पर 75.67% मतदान हुआ था।
सबसे कम 55.42 फीसदी मतदान बिलासपुर में हुआ। सबसे ज्यादा 84.69% मतदान बसना सीट पर हुआ। जबकि दूसरे नंबर पर धर्मजयगढ़ है। यहां 83.71 फीसदी मतदान हुआ है। आयोग के अफसरों का कहना है कि यह आंकड़े अभी अंतिम नहीं है। इसमें कुछ वृद्धि हो सकती है।
1079 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में लॉक
मतदान संपन्न होने के साथ ही नौ मंत्री, भाजपा-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में लॉक हो गया। हालांकि पूरे दिन ईवीएम व वीवीपैट में खराबी, बिजली बंद होने जैसी कई अव्यवस्थाओं की शिकायतें आती रहीं।