आईबीएम कंपनी देगी वीडियो एनालिटिक्स सर्विस, एलईडी स्क्रीन पर श्रद्धालुओं को मिलेंगी सूचनाएं|
प्रयाग: इलाहाबाद में 15 जनवरी से शुरू हो रहे अर्धकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। इस धार्मिक मेले के दौरान रेलवे पहली बार स्टेशन और उसके आसपास के इलाके में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रहा है। आईटी कंपनी आईबीएम के द्वारा विकसित की गई टेक्नोलॉजी की मदद से मेले में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। टीवी स्क्रीन और कैमरों के जरिए श्रद्धालुओं पर नजर रखने की तैयारी हो रही है।
उत्तर-मध्य रेलवे (NCR) के जनरल मैनेजर राजीव चौधरी ने बताया -- भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आईबीएम की एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर वीडियो एनालिटिक्स सर्विस देगा। इसके अलावा स्टेशन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और लगातार टीवी स्क्रीन पर जानकारी अपडेट की जाएगी।
ऐसे काम करती है आईबीएम वीडियो एनालिटिक्स सर्विस: