गया से पुरानी दिल्ली के लिए 15 नवंबर को चलने वाली विशेष ट्रेन को 10 नवंबर को ही रवाना कर दिया।
गया: भरतीय रेलवे के कारनामों की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी। इस बार तो लापरवाही की सीमा ही तोड़ दी, यह घटना बिहार के गया जंक्शन की है|
बिहार के गया में ट्रेन को पांच दिन पहले ही रवाना कर दिया। जानकारी के मुताबिक छठ को लेकर रेलवे बोर्ड ने गया से पुरानी दिल्ली के लिए 15 नवंबर को विशेष ट्रेन चलाने का आदेश दिया गया था। लेकिन गया के स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने इसे 15 नवंबर के बदले 10 नवंबर को ही रवाना कर दिया।
इसकी जानकारी जब बड़े अधिकारिओं को लगी तो पूरे महकमें में हडकंप मच गया| आनन-फानन में ट्रेन को वापिस किया गया, जब तक ट्रेन दुर्गावती स्टेशन पहुँच चुकी थी|
जानकारी के मुताविक ट्रेन न. 04098 दिल्ली जं. से 09 नवंबर को चलकर 10 नवंबर को गया पहुंची, और उसी दिन ट्रेन न. 04097 को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया जबकि इसे गुरुवार 15 नवंबर को जाना था|
गया के स्टेशन डायरेक्टर प्रदीप कत्टल ने बताया की जांच टीम का घटन कर दिया गया है और स्टेशन मास्टर दीपक कुमार को निलंबित कर दिया गया है, और आगे की जांच की जा रही है|