भारत ने अंतिम गेंद पर वेस्टइंडीज को हराकर 3-0 से जीती सीरीज

Sun 11-Nov-2018 11:07 pm
Images Courtesy: https://timesofindia.indiatimes.com
शिखर धवन और रिषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 130-रन जोड़े|

चेन्नई: शिखर धवन के नाबाद 92 रन और ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी (38 गेंदों पर 58 रन) के बूते भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टी-20 में 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मुकाबलों की इस सीरीज को 3-0 से जीता|

इसके पहले निकोलस पूरन के करियर के पहले अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 182 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में नाबाद 111 रन बनाकर इतिहास रचने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज चार रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर मिडऑफ पर शॉर्ट खेलने की फिराक में रोहित ने अपना कैच कार्लोस ब्रैथवेट को थमा दिया।

तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए लोकेश राहुल आज अच्छे लय में नजर आ रहे थे। उन्हें शुरुआत भी अच्छी मिली, लेकिन एक बार फिर वे बेहतर शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 10-बॉल पर 17 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। राहुल ने अपनी पारी में चार चौके लगाए।

लेकिन इसके बाद धवन और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़कर भारत को जीत के नज़दीक ले गये| उसके बाद मनीष पाण्डे ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर वेस्टइंडीज का सूपड़ासाफ़ कर दिया|

वेस्टइंडीज की तरफ से कीमा पॉल ने दो विकेट लिए जबकि थॉमस और एलन ने एक-एक विकेट लिया|

इससे पहले निर्धारित 20 ओवर्स में तीन विकेट पर 181 रन बनाए। पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेलने के अलावा डेरेन ब्रावो (37 गेंद में नाबाद 43, दो छक्के, दो चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज की टीम अंतिम छह ओवर में 80 रन जोड़ने में सफल रही।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज को शिमरोन हेटमायर (26) और शाई होप (24) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। स्कोर अभी 51 रन तक ही पहुंचा था कि तभी कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई।

भारत की तरफ से चहल ने दो विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुन्दर ने एक खिलाड़ी को आउट किया|

संक्षिप्त स्कोर
भारत
182-4 (धवन 92, पंत 58, Paul 2-32) ने वेस्टइंडीज 181-3 (पूरण 53*,ब्रावो 43*,चहल 2-28) को छः विकेट सेहराया

Related Post