भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर 2-0 से किया क्लीन स्वीप
हैदराबाद: भारत ने हैदराबाद के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 127 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 56 रन की बढ़त पाने वाली टीम इंडिया को जीत के लिए 72 रन चाहिए थे, जिसे सलामी बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
लोकेश राहुल (33) और पृथ्वी शॉ (33) रन पर नाबाद रहे। इससे पहले टीम ने राजकोट में भारत ने 3 दिन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
पहली पारी में 56 रनों से पिछड़ने के बाद इंडीज की दूसरी पारी का आगाज खराब रहा जब उमेश यादव ने क्रेग ब्रैथवेट को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाया। इसके बाद अश्विन ने कीरोन पॉवेल को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच कराया।
इंडीज तीसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने शिमरोन हेटमेयर (17) को पुजारा के हाथों झिलवाया। सीरीज में तीन पारियों में तीसरी बार हेटमायर कुलदीप की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए।
अगले ही ओवर में रहाणे ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर शाई होप (28) का कैच लपका। वेस्टइंडीज की टीम को सातवां झटका कप्तान होल्डर के रूप में लगा। रविंद्र जडेजा की बाहर जाती गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई।
इसके बाद सुनील अंबरीश (38) रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की टीम का 9वां झटका जोमेल वॉरीकेन (7) के रूप में लगा। उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शैनन गैब्रियल को आउट कर वेस्टइंडीज को 127 रन पर रोक दिया।
इससे पहले, तीसरे दिन की शुरुआत में अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) दोनों अपने-अपने शतक से चूक गए। भारतीय टीम ने रविवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर 4/308 से आगे खेलना शुरू किया। कल के अपने स्कोर (75) से रहाणे पांच रन ही आगे बढ़े थे कि 80 रन के निजी योग पर होल्डर की एक उछाल भरी गेंद में वे गली क्षेत्र में होप के हाथों धरे गए। एक गेंद बाद नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा भी बिना खाता खोल लौट गए।
इसके बाद लगातार दूसरे मैच में ऋषभ पंत शतक बनाने से चूक गए। राजकोट टेस्ट में 92 रन बनाने वाले पंत फिर 92 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने काफी तेजी से रन बटोरे।
उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े। गैब्रिएल की गेंद पर शॉट मारने की फिराक में वे कवर्स में हेटमेयर के हाथों लपके गए।
तीसरे दिन 4 विकेट पर 308 रन से खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 6 रन जोड़कर दो विकेट गंवा दिए। पहले अजिंक्य रहाणे (80) आउट हुए और फिर रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके बाद भी भारत के लगातार विकेट गिरने के सिलसिला जारी रहा। भारत ने आखिरी पांच विकेट महज 53 रन जोड़कर खो दिए। रविचंद्रन अश्विन (35) भारत की ओर से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। वहीं, शार्दुल ठाकुर चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए आए और 4 बनाकर नाबाद रहे।
संक्षिप्त स्कोर
भारत 367 (पंत 92, रहाणे 80, शॉ 70, होल्डर 5-56) and 75/0 (शॉ 33*, राहुल 33*) ने वेस्ट इंडीज 311 (चेज़ 106, होल्डर 52, उमेश 6-88, कुलदीप 3-85) and 127 (उमेश 4-45, जडेजा 3-12) को दस विकेट से हराया