नवरात्री में ट्रेन में मिलेगा फलाहार / व्रत की थाली

Fri 12-Oct-2018 12:08 pm
Images Courtesy: http://www.indianshowbiz.com
10 - 18 अक्टूबर तक मिलेगी यह सुविधा; यात्रा शुरू करने के 2 घंटे पहले करनी होगी बुकिंग

नई दिल्ली: रेलवे ने नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले यात्रियों को सौगात दी है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) यात्रियों को व्रत का खाना मुहैया कराएगा। ऐसे में लोगों को व्रत के लिए अपना खाना घर से पैक करवा कर ले जाने की जरूरत नहीं है|

यात्रियों को दी जाने वाली नवरात्रि थाली पूरी तरह सात्विक होगी। इसमें यात्रियों को नवरात्रि थाली जिसमे साबूदाना खिचड़ी, व्रत वाली सब्जियां, कुट्टू के आटे की पूरियां, लस्सी और फ्रूट चाट मिलेगा।

10-18 अक्टूबर तक जारी रहेगी सुविधा:
आईआरसीटीसी की यह सुविधा 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है और 18 अक्टूबर तक चलेगी। इसके तहत सात्विक खाना नागपुर, अंबाला, जयपुर, इटारसी, झांसी, नासिक, रतलाम, मथुरा, निजामुद्दीन और लखनऊ स्टेशन पर ही मिलेगा।

यात्रा शुरू करने से 2 घंटे पहले करना होगा ऑर्डर:
यात्रा के दौरान सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने के 2 घंटे पहले ऑर्डर करना होगा। यात्री आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट (www.ecatering.irctc.co.in) या फिर फूड ऑन ट्रैक ऐप पर अपना ऑर्डर बुक कर सकते हैं। ऑर्डर करने के दौरान यात्रियों को प्री पेमेंट के अलावा पे ऑन डिलिवरी का भी विकल्प मिलेगा। पे ऑन डिलिवरी का विकल्प केवल रिजर्वेशन वाले यात्रिओं को मिलेगा|

Related Post