बीजेपी शासित प्रदेशों में पांच रु. तक घटे, पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा होने से पहले सस्ता किया तेल
नई दिल्ली| ईंधन के बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता को शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल पर पांच रुपये तक की राहत मिली। केंद्र की ओर से पेट्रोल-डीजल ढाई रुपये सस्ता करने के ऐलान के बाद भाजपा शासित कई राज्यों ने भी दाम में ढाई रुपये तक कटौती का ऐलान कर दिया।
हालांकि दिल्ली सरकार ने दामों में कटौती नहीं की। इसलिए दिल्ली में पेट्रोल-डीजल अब गाज़ियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा से महंगा मिलेगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर डेढ़ रुपये उत्पाद शुल्क कम करने का फैसला लिया है। वहीं तेल कंपनियां भी एक रुपये प्रति लीटर दाम घटाएंगी, इससे उपभोक्ताओं को प्रति लीटर 2.50 रुपये की राहत मिलेगी। जेटली ने राज्य सरकारों से भी दाम घटाने की अपील की।
इस पर यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, झारखंड, असम, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, गोवा, अरुणाचल और त्रिपुरा समेत कई राज्यों ने ईंधनों की कीमत में अपनी ओर से 2.50 रुपये कटौती का ऐलान किया।
महाराष्ट्र ने सिर्फ पेट्रोल पर राहत दी। दिल्ली, बंगाल,केरल और कर्नाटक ने कमी से इनकार किया।