इंदौर से रामेश्वरम के लिए पहली ट्रेन होगी, विडियो कांफ्रेस्सिंग से दिखाई जाएगी हरी झंडी।
इंदौर: मध्य प्रदेश के व्यव्शायिक राजधानी आज से एक और तीर्थस्थान से जुडने जा रहा है| अज से अजमेर से रामेश्वरम के लिए एक नई हमसफ़र शुरू हो रही है|
पहले उज्जैन होते हुए चलाने की योजना थी लेकिन ताई के हस्तक्षेप के कारण अब ये सीधा रतलाम - लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन (इंदौर) - भोपाल होते हुए जाएगी ।
यह पहला अवसर होगा जब कोई ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन जैसे छोटे स्टेशन पर स्टॉपेज होगा|
इंदौर के पास पहले से ही लिंगमपल्ली और पूरी हमसफ़र ट्रेनें है, ये तीसरी हमसफ़र ट्रैन है ।
यह होगा रूट-
19603 अजमेर- रामेश्वरम हमसफ़र (प्रति शनिवार) 6-अक्टूबर से
19604 रामेश्वरम - अजमेर हमसफ़र एक्सप्रेस (प्रति मंगलवार) 2-अक्टूबर से