भारत ने पाकिस्तान को सुपर फोर के मैच में 9 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है
दुबई: शिखर धवन (114) और रोहित शर्मा (111) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार को खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पाकिस्तान द्वारा मिले 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 210 जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
मगर 34वें ओवर की तीसरी गेंद भारत को धवन के रूप में पहला झटका लगा। वह रन आउट हो गए। उन्होंने 100 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 114 रन शानदार शतकीय पारी खेली। ओपनर के रूप में एशिया कप की यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है|
इससे पहले शोएब मलिक (78) की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए।
भारत 238-1 (धवन 114, रोहित शर्मा 111*) ने पाकिस्तान 237-7 (मालिक 78, बुम्रह 2-29) को 9 विकेट से हराया