2016 में हुए आखिरी एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट जीता था
नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है।
टीम में नया चेहरा खलील अहमद होंगे। यह टूर्नामेंट 15 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। इसमें छह टीमें खेलेंगी।
टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडु, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद
गत विजेता भारत का पहला मैच 18 सितंबर और पाकिस्तान से मुकाबला 19 सितंबर को होगा। दोनों टीमें 15 महीने बाद आमने-सामने होंगी। भारत-पाक की आखिरी भिड़ंत पिछले वर्ष 18 जून को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई थी। इसमें पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
टीम में नया चेहरा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद राजस्थान के रहने वाले हैं। 20 साल के खलील ने अब तक सिर्फ दो प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। हालांकि लिस्ट ए और टी-20 क्रिकेट का उन्हें खासा अनुभव है। नई गेंद से उन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत दी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में खेलने से पहले तीन देशों के अंडर-19 टूर्नमेंट में उन्होंने तीन मैचों में 12 विकेट लिए थे। इसमें फाइनल में श्री लंका के खिलाफ कोलंबो में 29 रन देकर तीन विकेट भी शामिल थे। हालांकि वह अपनी इस फॉर्म को वर्ल्ड कप में जारी नहीं रख पाए, लेकिन वह टीम के साथ लगातार जुड़े रहे।