भोपाल-दिल्ली ट्रैक सेमी हाईस्पीड ट्रेन के लिए अपग्रेड हो रहा है

Tue 28-Aug-2018 1:50 pm
दिल्ली-आगरा और आगरा-झांसी के बीच ट्रैक को 200 कि.मी. प्रति घण्टे की गति के योग्य बनाया जा रहा है।

ग्वालियर। दिल्ली-भोपाल ट्रैक व्यस्ततम रूटों में से एक है। इस रूट पर यात्रियों विशेषकर पर्यटकों की सुविधा के लिए अप्रैल 2016 में दिल्ली-आगरा के बीच देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की शुरूआत की गई थी। जिसे बाद में ग्वालियर तक और अब झाँसी तक बढाया गया है|

इसके लिए वर्ष 2015 में दिल्ली-आगरा के बीच ट्रैक को सेमी हाईस्पीड ट्रेन के संचालन के योग्य बनाया गया था। कई कर्व को ठीक करने के साथ सिग्नल व ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन को ठीक किया गया था।

अब दिल्ली से भोपाल के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसके चलते दिल्ली-आगरा और आगरा-झांसी के बीच ट्रैक को इस योग्य बनाया जा रहा है कि उस पर 200 कि.मी. प्रति घण्टे की गति से ट्रेन दौड़ सके। बताया गया है कि आगरा-दिल्ली के बीच जल्द ही 200 कि.मी. प्रति घण्टे की गति से ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी।

देश के पहले सेमी हाईस्पीड ट्रैक को हाईस्पीड ट्रैक में बदलने के लिए ट्रैक को अपग्रेड किया जा रहा है। कई चरणों में यह काम होना है। अभी इस ट्रैक पर करीब 160 कि.मी. प्रति घण्टे की गति से गतिमान एक्सप्रेस चलती है।

रेलवे लाइन पर जानवरों व लोगों को रोकने के लिए ट्रैक के किनारे दीवार बनाने का निर्णय 2016 में हुआ था। रेलवे ट्रैक को सुरक्षित बनाने के लिए उसके किनारे दीवार बनाई जा रही है। इसका काम करीब 60 प्रतिशत तक हो चुका है।

शताब्दी की जगह ले सकती है टी-18 ट्रेन
जल्द ही देश की पहली 12001/12002 नई दिल्ली-भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की जगह टी-18 नाम की ट्रेन ले सकती है। यह पूरी ट्रेन शताब्दी की तरह वातानुकूलित होगी, जिसमें दो कोच एग्जीक्यिूटिव क्लास और 14 वातानुकूलित चेयरकर सहित कुल 16 कोच होंगे। सूत्रों की मानें तो टी-18 ट्रेन की टेस्टिंग अगले महीने शुरू होगी और अक्टूबर दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस की जगह ले सकती है। सूत्रों के मुताबिक 2-अक्टूबर (गाँधी जयंती) या फिर 25 दिसम्बर (अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन) पर इसे शुरू किया जा सकता है|

Related Post