डिपो के लिए दुहाई की 28, भीकनपुर और बसंतपुर सैंतली की करीब 42 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा।
गाजियाबाद: दिल्ली से मेरठ तक प्रस्तावित रैपिड रेल के लिए डिपो बनाने के लिए तीन गांवों में सर्वे का काम इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। डिपो के लिए करीब 70 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। सर्वे प्रशासन के भू-अर्जन विभाग की अगुवाई में RRTS (रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) की टीम कर रही है।
दुहाई के पास बनेगा डिपो
रैपिड रेल का ट्रैक मेट्रो की तरह एलिवेटेड होगा, जो मेरठ रोड के डिवाइडर के बीच में पिलर तैयार कर बनेगा। इसी के कारण मेरठ रोड के किनारे ही रैपिड रेल के लिए डिपो तैयार किया जाएगा। डिपो के लिए आरआरटीएस ने तीन गांवों की जमीन में डिपो तैयार करने के लिए सर्वे का कार्य शुरू किया है। डिपो के लिए दुहाई गाँव की 28, भीकनपुर गांव और बसंतपुर सैंतली की करीब 42 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। पिछले करीब एक महीने से सर्वे का काम कर रही है। अभी तक करीब 85 प्रतिशत जमीन का सर्वे पूरा हो चुका है और टीम का कहना है कि इसी सप्ताह सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।