इसी स्पर्धा में हरियाणा के 29 वर्षीय अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीता।
जकार्ता: भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मंगलवार को ने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इसी स्पर्धा में हरियाणा के 29 वर्षीय अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीता।
भारत ने मौजूदा एशियाई खेलों में शूटिंग स्पर्धा से पहला गोल्ड मेडल जीता। चौधरी का अंतिम-2 में मुकाबला जापान के मत्सुडा से था। जापानी निशानेबाज का दो में से पहला शॉट 8.9 पर जाकर लगा, जिससे भारतीय निशानेबाज को लाभ मिला। सौरभ ने इस मौके को जाने नहीं दिया और दोनों हाथों से लपकते हुए देश को खुशियां दी।
अभिषक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला मंगलवार को दोपहर में खेला जाएगा।
भारत के अभी तक मिले पदक
स्वर्ण (Gold)
सिल्वर (Silver)
कांस्य (Bronze)