नए रैक आने में एक से दो माह का समय लग सकता है।
ग्वालियर| अहमदाबाद-आगरा फोर्ट ट्रेन एलएचवी रैक आने के बाद ग्वालियर तक आएगी। ट्रेन का टाइम टेबल तय होने के बाद अब तिथि की घोषणा का इंतजार है। रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्र के अनुसार, ट्रेन को ग्वालियर तक नए एलएचवी रैक के साथ चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
नए रैक आने में एक से दो माह का समय लग सकता है।
एलएचवी रैक में ट्रेन चलते समय यात्री को तेज आवाज का आभास नहीं होगा। कोच स्टेनलैस स्टील के होंगे और कोच हल्के होंगे। कोच के बीच में सीबीसी कपलिंग रहेगी। ट्रेन स्टेशन पर रुकने पर टॉयलेट के गेट बंद हो जाएंगे जिससे स्टेशन पर गंदगी नहीं होगी।
ट्रेन की समय सारिणी घोषित किए जाने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, यश गोयल, सुरेश बंसल, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, जगदीश मित्तल, गोकुल बंसल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार जताया है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 27 फरवरी 2016 को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से बेंगलुरू राजधानी व अहमदाबाद ट्रेन को ग्वालियर तक लाने की मांग रखी थी।