दिल्ली व पुरी के बीच अब सांतरागाछी जाने के लिए बिलासपुर से एक और हमसफर एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी।
बिलासपुर: दिल्ली व पुरी के बीच अब सांतरागाछी जाने के लिए बिलासपुर से एक और हमसफर एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी।
एक लम्बे इंतजार के बाद आज जबलपुर-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन उद्घाटन हो गया| अत्याधुनिक एसी थ्री एलएचबी कोचों वाली यह गाड़ी चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर से चलने वाली पहली हमसफर ट्रेन है| जबलपुर से एक अगस्त एक विशेष ट्रेन न. 02827 दोपहर 11.00 चली और यह ट्रेन कल सुबह 7 बजे संतरागाछी पहुंचेगी|
20828 संतरागाछी- जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस नियमित सेवा 8 अगस्त से अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी|
20828 संतरागाछी – जबलपुर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस संतरागाछी से जबलपुर के लिए प्रत्येक बुधवार को चलेगी शाम सात बजे चलेगी और गुरुवार दोपहार 15:55 पर जबलपुर पहुंचेगी| 19 घंटे और 30 मि. के सफ़र ये यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा , रायगढ़, बिलासपुर, शहडोल और कटनी स्टेशन पर रुकेगी|
इसी प्रकार 20827 जबलपुर- संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस जबलपुर से सांतरागाछी के लिए प्रत्येक गुरूवार रात 20:55 पर चलेगी और अगले दिन यानि शुक्रवार शाम 16:45 पर संतरागाछी पहुंचेगी|
ट्रेन में 18 थर्ड एसी कोच एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच होंगे|