मालनपुर में बनेगा देश का 26वां का सैनिक स्कूल

Wed 01-Aug-2018 12:15 pm
ग्वालियर के पास मालनपुर में मध्य प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल बनेगा, इससे पहले 1962 में रीवा में म.प्र. का पहला सैनिक स्कूल खुला था

ग्वालियर: देश में सेना के लिए अफसर तैयार करने 25 सैनिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में देश का 26वां और मध्यप्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल भिंड जिले के मालनपुर में खुलेगा। प्रदेश का पहले सैनिक स्कूल रीवा में है| रक्षा मंत्रालय ने सैनिक कल्याण बोर्ड के जरिए जिला प्रशासन से जरूरी जमीन मांगी थी। गोहद अनुविभाग ने मालनपुर के मौजा लहचूरा में यह जमीन तलाश ली गई है।

इसका निरीक्षण सोमवार को गोहद एसडीएम डीके शर्मा ने दिल्ली से आई टीम के साथ किया। जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा भोपाल भेजी जाएगी।

नेशनल हाईवे से काफी समीप होने से यहां की जमीन सैनिक स्कूल के लिए काफी उपयुक्त समझी जा रही है। सोमवार को हुए निरिक्षण के दौरान जमीन की नपाई भी कराई गई।

मप्र सरकार उठाएगी निर्माण का खर्च:
सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित होने वाले स्कूल भवन के निर्माण का पूरा खर्च अब प्रदेश सरकार को वहन करना होगा। इसके निर्माण पर 50 करोड़ की राशि खर्च आना बताई गई है।इस राशि में 10-10 करोड़ की राशि प्रति साल निर्माण पर खर्च की जाएगी। साथ ही मौजा लहचूरा की जमीन के प्रस्ताव पर रक्षा मंत्रालय में अधिकारियों के बीच चर्चा होगी। इसके बाद वहां से जमीन का भौतिक सत्यापन करने टीम भिंड आएगी। टीम यहां देखेगी कि शहर से दूरी क्या है और पेयजल और बिजली की उपलब्धता की स्थिति कैसी है।

देश के अभी संचालित सैनिक स्कूल

प्रदेशशहरस्थापित तिथि
उत्तर प्रदेशलखनऊजुलाई-1960
महाराष्ट्रसतारा23-जून-1961
पंजाबकपूरथला08-जुलाई-1961
गुजरातबालाचाडी08-जुलाई-1961
हरियाणाकुंजपुरा24-जुलाई-1961
राजस्थानचित्तौड़गढ़07-अगस्त-1961
आंध्र प्रदेशकोरुकोंडा18-जनवरी-1962
केरलकज़ाकूटम,26-जनवरी-1962
पश्चिम बंगालपुरुलिया29-जनवरी-1962
ओडिशाभुवनेश्वर01-फरवरी-1962
तमिलनाडुअमरवथिनगर16-जुलाई-1962
मध्य प्रदेशरीवा20-जुलाई-1962
झारखंडतिलैया16-सितंबर-1963
कर्नाटकबीजापुर16-सितंबर-1963
असमगोलपाड़ा12-नवंबर-1964
उत्तराखंडघोरखल21-मार्च-1966
जम्मू और कश्मीरनागरोटा22-अगस्त-1970
मणिपुरइम्फाल07-अक्टूबर -1971
हिमाचल प्रदेशसुजानपुर तिरा02-जुलाई-1978
बिहारनालंदा12-अक्टूबर-2003
बिहारगोपालगंज12-अक्टूबर-2003
नागालैंडपुन्ग्लवा02-Apr-2007
कर्नाटककोडुगु18-अक्टूबर-2007
छत्तीसगढ़अंबिकापुर01-सितम्बर-2008
हरियाणारेवाड़ी29-अगस्त-2009
आंध्र प्रदेशकलिकिरी20-अगस्त -2014