घाटकोपर के रिहायशी इलाके में गिरा चार्टर्ड प्लेन

Thu 28-Jun-2018 3:31 pm
Images Courtesy: navbharattimes.indiatimes.com
2 पायलट, 2 फ्लाइट इंजिनियर और सड़क पर चल रहा एक राहगीर मौत

मुंबई के घाटकोपर इलाके में प्रसिद्ध जाग्रूति बिल्डिंग के करीब गुरुवार दोपहर सवा एक बजे एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। विमान के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से टकराने के बाद आग लग गई। की बताई जा रही है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस विमान में 7-8 लोग सवार थे। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 पायलट, 2 फ्लाइट इंजिनियर और सड़क पर चल रहा एक राहगीर शामिल हैं।

पहले रिपोर्ट्स में कहा गया कि विमान उत्तर प्रदेश सरकार का था लेकिन बाद में सरकार ने इसका खंडन कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान 2014 तक यूपी सरकार के पास था लेकिन इलाहाबाद में हुई एक दुर्घटना के बाद इसे यूवाई एविएशन बांबे को बेच दिया गया था।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है। DGCA ने हादसे की जांच के लिए अपनी एक टीम को मौके पर भेजा है।

Related Post