सूर्यकुमार यादव आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
मुंबई | मुंबई इंडियंस ने बुधवार को खेले गए आईपीएल 2018 के 50वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रन से हरा दिया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब ने 5 विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी और जीत के करीब जाकर मैच हार गई। आइये जानते हैं कि इस बेहद ही रोमांचक मैच के दिन बने इन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में-
१. मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 27 रन बनाते ही आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। बता दें कि सूर्यकुमार ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के अब तक खेले गए 13 मैचों में 500 रन पूरे कर लिए हैं।
२. पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने 4 विकेट हॉल्स लिए। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने के मामले में लसिथ मलिंगा (5) का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर लक्ष्मी पति बालाजी (4) और तीसरे नंबर पर एंड्रयू टाई (4), जबकि चौथे नंबर पर मुनाफ पटेल और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है।
३. पंजाब के ओपनर केएल राहुल ने बुधवार को मुंबई के खिलाफ 60 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 94 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही वह आईपीएल में पंजाब के लिए 600 से ज्यादा रन का स्कोर हासिल किया। इससे पहले साल 2008 में शॉन मार्स ऐसा करने करने में कामयाब हुए थे।
४. पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। साल 2017 में उन्होंने 14 मैचों में कुल 641 रन बनाए थे, जबकि राहुल 13 मैचों में ही 652 रन बना लिए हैं।
५. आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा छक्के केएल राहुल ने लगाए हैं। उनके नाम अब तक 32 छक्के हो गए हैं। दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत (31) हैं। साल 2016 में विराट ने 38 छक्के लगाए थे।